कई गाड़ियां धूं-धूं कर जलीं ,इटली के मिलान में बड़ा धमाका , VIDEO
इटली के मिलान में गुरुवार(11 मई) को बड़ा धमाका हो गया. पार्किंग में खड़ी वैन में विस्फोट होने से कई गाड़ियों में आग लग गई. चश्मदीद ने बताया कि Auxological Institute के पास खड़े ऑक्सीजन टैंक वाली वैन में विस्फोट होने के कारण ये घटना हुई है.
स्थानीय मीडिया La Repubblica के मुताबिक, वैन में धमाका होने से पांच कार में आग लग गई है. वी़डिया में दिख रहा है कि इसके तुरंत बाद असामान में घने धुएं का गुबार दिख रहा है. फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है.
BREAKING VIDEO: SEVERAL VEHICLES ON FIRE AFTER LARGE EXPLOSION IN MILAN ITALY pic.twitter.com/dVmJXHCVLr
— GenAbSILKY 🇵🇹🇨🇦🇲🇾🇦🇮🇲🇩🇳🇮🇾🇹 (@GenAb70261840) May 11, 2023
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
