एसजीपीसी ने 1138 करोड रुपए का बजट किया पारित बंदी सिखों के परिवारों को हर माह मिलेगे 20 हजार रूपए
रागा न्यूज़, अमृतसर।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्षिक आम अधिवेशन में वर्ष 2023 – 24 के लिए 1138 करोड पर का वार्षिक बजट पारित हुआ । आम अधिवेशन आज दोपहर भाई तेजा सिंह समुद्री हाल में आयोजित किया गया । अधिवेशन की अध्यक्षता शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने की । सदन में बजट कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह गरेवाल ने पेश किया । आम बजट में हरियाणा के गुरुद्वारों और शिक्षा संस्थानों का बजट शामिल नहीं किया गया है । हरियाणा के लिए 57 करोड का सप्लीमेंट्री बजट रखा गया है । एडवोकेट धामी ने कहा हरियाणा का बजट शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का हिस्सा नहीं है ।
उन्होंने कहा स्थिति को ध्यान में रखते हुए संकेतक बजट रखा गया है। गौरतलब है कि हरियाणा कमेटी ने गुरुद्वारों को कब्जे में लेने के बाद 17 मार्च को अपना पहला 2023 -24 के लिए 106. 5 करोड रुपए का बजट पेश किया था । बजट में कहा गया बंदी सिखों के परिवारों को 20 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएगे। सदन में वरिष्ठ अकाली नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा,शिरोमणि कमेटी के पूर्व मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार सरदार हरवीर सिंह भंवर इत्यादि के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलिया भेंट की गई । सदन में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।