एलियन का वीडियो? हर कोई हैरान कर देने वाला आकाश में रहस्यमयी वस्तु देख सकता है
पुणे। पुणे के आसमान में रहस्यमय वस्तु दिखने से हर कोई हैरान है। इसका वीडियो ट्विटर में जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इसे एलियन करार दिया है. कई लोग तरफ -तरफ के कमेंट भी कर रहे है. जनता से रिश्ता एलियन होने की पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो
Something very mysterious object in #Pune sky. Very high up, green / red colour lights and random back and forth movement and stationary for a long time…. Any idea peeps what this is?
Captured at Tilak Tank facing East. pic.twitter.com/CmSsOGAGre— Aamod Bhave (@pnqiad) April 6, 2023
बता दें कि एलियंस को लेकर आए दिन अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं। दुनियाभर में एलियंस को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते हैं। कई बार लोग धरती पर एलियन और यूएफओ देखने का दावा कर चुके हैं। लोगों के अजीबोगरीब दावों के बारे में जानकर कभी-कभी वैज्ञानिक भी हैरत में पड़ जाते हैं। क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? इसको लेकर किसी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। कई बार इस तरह के वीडियो को एडिट किया हुआ बताया जाता है