एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए
मध्य प्रदेश में एक बड़ी अनहोनी हो गई है। एमपी के मुरैना के पास आसमान में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं।
बताया जाता है कि, दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोनों विमान नियमित अभ्यास कर रहे थे। लड़ाकू विमान सुखोई-30 में 2 पायलटों की मौजूदगी थी। जबकि लड़ाकू विमान मिराज 2000 में एक पायलट मौजूद था। दोनों विमानों के सभी पायलटों का क्या हाल है? अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
फिलहाल, हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वायुसेना की तरफ से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
मुरैना कलेक्टर ने कहा- दो पायलट को बचा लिया
मुरैना एसपी आशुतोष बागरी ने भास्कर को बताया कि ‘ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने की जानकारी मिली थी। इनमें से एक पहाड़गढ़ में क्रैश हुआ है। हम दूसरे विमान की सर्चिंग कर रहे हैं।’
इधर मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना का दावा है कि दो पायलट को बचा लिया गया है। भास्कर के पास उनकी तस्वीरें भी आ रही हैं। लेकिन मौके से मिली तस्वीरों में कुछ ऐसी भी हैं, जिनसे किसी के मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now