‘एनिमल’ में बॉबी देओल के विलेन अवतार पर आया धर्मेंद्र का रिएक्शन, कही ये बात
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने खतरनाक किरदार निभाया है। इस रोल को लेकर अभिनेता बॉबी देओल खूब तारीफें पा रहे हैं। लंबे समय बाद बाॅबी बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। ऐसे में फिल्म में उनके किरदार को लेकर फैंस जमकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच अब बॉबी देओल के विलेन कैरेक्टर पर उनके पिता धर्मेंद्र का भी रिएक्शन सामने आया है। धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने लाडले बेटे की तारीफ में की है।
धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘एनिमल’ फिल्म से अपने बेटे का एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया है, जिसमें वो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने बेटे की तारीफ की है। उन्होंने ढेर सारी हार्ट इमोजी बनाते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे टैलेंटेड बॉब।’ वहीं इससे पहले बाॅबी के दमदार लुक और शानदार एक्टिंग को देख उनके बड़े भाई सनी देओल भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे। बीते दिन सनी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ से बॉबी की एक तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर कर उनपर प्यार लुटाया था। सनी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बाॅबी देओल खून से लथपथ रोते हुए नजर आ रहे थे। बॉबी के इस खरतनाक तस्वीर को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा था, ‘बॉब।’
https://www.instagram.com/p/C0aVuxqI5YW/