एनसीपी में बड़ी फूट के बीच शरद पवार आज दिल्ली में करेंगे पार्टी की बैठक
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बड़ी फूट के बीच पार्टी सुप्रीमों शरद पवार गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले, बुधवार को शरद पवार और अजित पवार ने मुंबई में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दोनों ही खेमों में विधायकों की गोलबंदी देखी गई. जहां, अजित पवार ने दावा किया कि उन्हें 30 विधायकों समर्थन हासिल है, तो शरद पवार गुट की बैठक में सिर्फ 17 विधायक ही पहुंचे, जबकि 6 विधायक किसी भी गुट की बैठक में शामिल नहीं हुए.
अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बीते 2 जुलाई को बगावत का बिगुल बजाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया और महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बन बैठे. उनके साथ राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.