एचडब्ल्यूसी-37 में नाड़ी और प्रकृति परीक्षण के जरिए होगा उपचार : डॉ. कपिला
– धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में देश के मशहूर नाड़ी परीक्षक वैद्य संजय चांचड़ ने बताए गुर
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़- सेक्टर 46 स्थित धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज वआयुर्वेदिक महासम्मेलन की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देश के मशहूर नाड़ी परीक्षक वैद्य संजय चांचड़ ने नाड़ी और प्रकृति परीक्षा का ज्ञान देते हुए अनेक उपयोगी गुर बताए। इस कार्यशाला में हेल्थ वेलनेस सेंटर, सेक्टर 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने भी भाग लिया व कहा कि हालाँकि आयुर्वेद के विद्यार्थियों को इस बाबत पहले से ही शिक्षित किया जाता है, पर इस उपक्रम से उनके ज्ञान में और भी वृद्धि हुई है व इस विधि से वे अपनी डिस्पेंसरी में भी आने वाले मरीजों का नाड़ी व प्रकृति परीक्षण किया करेंगे
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now