एक बार फिर जीरकपुर के न्यू लाइफ लाइन अस्पताल की लापरवाही आई सामने
– रशोली का ऑपरेशन कराने आई महिला की अस्पताल में मौत
– परिवार का हंगामा, डॉक्टर मौके से फरार
जीरकपुर मुकेश चौहान
जीरकपुर के न्यू लाइफ लाइन अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी अनुसार जीरकपुर निवासी रानी न्यू लाइफलाइन अस्पताल में रसोली का ऑपरेशन करवाने के लिए भर्ती हुई थी, जिसकी ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। मृतक रानी की बेटी ने बताया कि आपरेशन से पहले उनकी माता बिल्कुल ठीक थी। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने रात 10 बजे उनकी माता का ऑपरेशन किया था और ऑपरेशन सफल होने के बारे में बताया था लेकिन सुबह उनकी माता को मृतक करार दे दिया गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी माता की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी माता को मृतक करार देने के बाद डॉक्टर अस्पताल से निकल गया और पुलिस की मौजूदगी में ही वहां पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वह ऑपरेशन थिएटर में गए, तो वहां सारा समान बिखरा पड़ा था और उनकी माता का शव भी ऐसे ही बेड पर पड़ा था, जिसको किसी सफ़ेद कपड़े से नहीं ढका हुआ था। उन्होंने कहा के अस्पताल का स्टाफ भी पुलिस आने के बाद ही ऑपरेशन थिएटर में दाखिल हुआ।
मृतक की बेटी ने बताया कि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और माता ही उनका एकमात्र सहारा थी। अब उसकी मौत हो जाने के बाद वह सभी भाई बहन बेसहारा हो गए है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के समय भी लाइफ लाइन अस्पताल में एक युवक की मौत हो गई थी और परिवार ने तब भी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल व डॉक्टरों पर पर्चा दर्ज करवाया था। जिसमें डॉक्टर को जेल भी जाना पडा था और अब एक महिला की मौत हो जाने से अस्पताल दोबारा सुर्खियों में आ गया है।