ऋषिकेश में पहली बार ड्रोन की मदद से भेजी गई टीबी मरीजों की दवाइयां, सफल हुआ ट्रायल

रागा न्यूज़,ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल की दूरी करीब 35 से 40 किलोमीटर है। ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल से टीबी की दवाई ड्रोन के जरिए भेजी गई। करीब 2 किलो वजन की दवाइयां एम्स ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल भेजी गई, जिसमें ड्रोन ने करीब 30 से 35 मिनट का समय लिया। टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। टीबी से छुटकारा पाना एक बड़े चुनौती है,
क्योंकि प्लेन इलाकों में टीबी के मरीजों तक दवाई आसानी से पहुंच जाती है, लेकिन सबसे बड़ी समस्याएं पहाड़ी इलाकों में आती है।ड्रोन हुआ काफी मददगार जहां पर आड़े मेडे रास्ते होने के कारण दवाइयां पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे में ड्रोन से दवाई भेजने के लिए बहुत अच्छी तरकीब निकाली गई है. हम तौर पर ड्रोन को शादियों में वीडियो बनाते हुए देखा होगा, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता रहा है,
लेकिन अब दवाइयों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए भी ड्रोन काफी मददगार साबित हो रहा है। वहीं एम्स ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल के जिला अस्पताल में टीबी की दवाई इस तरीके के तहत भेजी गई।40 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में तय जिसमें ड्रोन द्वारा करीब 40 किलोमीटर की दूरी को 30 से 35 मिनट में तय की गया और पहाड़ी इलाकों में इस दूरी को तय करने में करीब 2 से 3 घंटे का समय लगता है। हालांकि ड्रोन से दवाई भेजना का यह है ट्रायल किया गया था। जिसमें एम्स ऋषिकेश से टिहरी गढ़वाल के जिला अस्पताल में कितनी देर में पहुंचा जाता है और यह ट्रायल सफल बताया जा रहा हैं। जल्द ही दवाइयों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए ड्रोन को इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे समय भी कम लगेगा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now