ऊना बारात आने से कुछ घंटे पहले टूटी रिश्तों की डोर
हिमाचल में दूल्हे ने दहेज में मांगी कार, लड़की ने शादी से कर दिया इनकार
बीते बुधवार को हमीरपुर जिले के गलोड़ क्षेत्र से ऊना जिला के बंगाणा क्षेत्र में बारात आनी थी। इसको लेकर लड़की के तमाम रिश्तेदार उसके घर पहुंच चुके थे। बारात के स्वागत की जोर-शोर से तैयारी चल रही थी। दोपहर के समय गांव के लोगों और सगे संबंधियों को बारात आने से पहले धाम परोसी जा रही थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वर पक्ष के लोगों ने शादी के दिन गाड़ी, पैसे और सोने के जेवरात की मांग की। जिसे पूरा न करने पर बारात लेकर आने से मना कर दिया। लड़की के परिजनों ने कहा कि शादी पर 20 लाख रुपए का खर्च हुआ। साथ ही उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। कहा कि शादी की तैयारियों पर हुए खर्च की भरपाई की जाए। उधर, ASP प्रवीण धीमान ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।