उमराव ज्वैलर्स के शोरूम में चोरी का मामला, आरोपी लोकेश को रायपुर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सौंपा

0

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की चोरी मामले में अहम अपडेट सामने आया है। चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को रायपुर कोर्ट ने 3 दिन की ट्रांसिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। शोरूम से जो ज्वैलरी चोरी हुई थी, उसे भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस लोकेश को लेकर बुधवार शाम को दिल्ली पहुंचेगी। पुलिस लोकेश को गुरुवार को दिल्ली की अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी।

 

गौरतलब है कि 26 सितंबर को उस वक्त दिल्ली में हड़कंप मच गया था, जब ये खबर सामने आई कि दिल्ली के भोगल इलाके में स्थित उमराव ज्वैलर्स के यहां से चोरों ने करोड़ों की चोरी की है। दरअसल ये बाजार सोमवार को बंद रहता है। ऐसे में रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब मंगलवार को इसे खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। चोरों ने शोरूम से करोड़ों की ज्वैलरी चोरी की थी।

जिस दिन चोरी हुई, उस दिन पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव का बयान सामने आया था। उन्होंने बताया था, ‘यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी। इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रास्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है। हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। हमने सेफ नहीं खोला है। उसे खोलने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा। CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। अभी हमने चोरी की असल कीमत का आंकलन नहीं किया है।’ हालांकि जानकारों का कहना था कि चोरी करोड़ों की हुई है।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर