उपायुक्त ने अपने कैंप कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जिलावासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें
स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने का किया आह्वान
पंचकूला, 27 जनवरी- उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित अपने कैंप कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को भी सलाम करते, जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।
उन्होनंे जिलावासियों से आह्वान किया कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मोती राम आर्य स्कूल सेक्टर-7 के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जबकि संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 के बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, डीईओ सतपाल कौशिक, डीईईओ संध्या छिकारा, डीएफओ बीएस राघव, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।