उपचुनाव में सक्रिय हुए ठाकुर आज हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की…

उपचुनाव में सक्रिय हुए ठाकुर आज हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की नामांकन सभा में “विजय संकल्प रैली” में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व अन्य गणमान्यों के साथ विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वाह्न किया।
पिछले 16 महीनों में हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ राज्य पर कर्ज बढ़ाया है। इस सरकार में जंगलों में आज की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है और लोगों को बेसिक सी सुविधा पानी तक नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता तो अपनी ही विधानसभा में ख़त्म हो चुकी है।
हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने पिछले 18 महीने में सेवा भाव में कोई कमी नहीं रखी। मेरा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि फिर एक बार हमीरपुर में कमल खिला कर भाई आशीष को पहले से ज़्यादा मतों से पुनः विधायक बनाएँ।
पुर्व सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर।