उत्तराखंड युवा मंच ने मुख्य मंत्री हरियाणा का आभार जताया

चंडीगढ़ -उत्तराखंड युवा मंच का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री हरियाणा का आभार जताने मुख्यमंत्री आवास पहुंचा I
मंच के सदस्यो ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर से मिलकर 15 जनवरी 2023 को उत्तराखंड युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम कौथिग के लिए दी गई आर्थिक सहायता के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त किया I
इस अवसर पर मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा ने कहा की हम सोशल वर्क करते रहते है इसमें हमारे साथ हरियाणा और पंजाब के लोग भी जुड़ रहे है I ये हमारे लिए गर्व की बात है हम मुख्य मंत्री हरियाणा का तेह दिल से धन्यवाद करते है I
इस मोके पर उत्तराखंड युवा मंच के प्रधान वासुदेव शर्मा महासचिव संजय जखमोला, सयुंक्त सचिव आशुतोष कोठरी, अतिरिक्त सयुंक्त सचिव अरविन्द रावत, सलेश शर्मा, हरियाणा मॉडल स्कूल, पंचकूला
व कँविनियर भरत पवांर जी मौजूद रहेI