ईशनिंदा मामले में डेरा सिरसा प्रमुख की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई
चंडीगढ़, 28 अप्रैल
ईशनिंदा मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. आरोपी राम रहीम ने याचिका दायर कर पंजाब की विशेष जांच टीम (एसआईटी) पर भरोसा नहीं करने और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. गौरतलब है कि पंजाब की कांग्रेसी कैप्टन सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई से एसआईटी को सौंपी थी.मामले की पिछली सुनवाई
हाईकोर्ट ने राम रहीम को एसआईटी जांच और शिकायतकर्ता के बयान में खामियों को लेकर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही राम रहीम द्वारा दायर याचिका में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि प्राथमिकी के पांच साल बाद उसे इस मामले में नामजद किया गया था. ऐसे में याचिकाकर्ता ने एसआईटी द्वारा सरकार की निष्पक्ष जांच पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है.