ईरान में बड़ा हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 35 लोगों की मौत
तेहरान, 21 अगस्त:
ईरान में एक भयानक हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, शिया तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पाकिस्तान से इराक जा रही थी. मध्य ईरान पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही भारसी बस एक खड्ड में गिर गई, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से मीडिया में खबरें आई हैं. स्थानीय आपात्कालीन अधिकारी मोहम्मद अली मलकजादेह ने बताया कि यह दुर्घटना पिछले मंगलवार रात ईरान के यज़्द प्रांत में हुई.
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खबर दी है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है. ब्रेक न लगने के कारण बस खाई में जा गिरी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now