ईडी ने कांग्रेस विधायक और कई अन्य खनन कारोबारियों के खिलाफ मोहाली-चंडीगढ़ समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की
चंडीगढ़, 4 जनवरी,
हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन कारोबारियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इन कारोबारियों में सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरिंदर पंवार, उनके सहयोगी सुरेश त्यागी, करनाल से इनेल से बीजेपी में शामिल हुए मनोज वाधवा और यमुनानगर से इनेल नेता दिलबाग सिंह शामिल हैं. खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी की टीमें गुरुवार सुबह यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल पहुंचीं। इस बीच स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. कांग्रेस विधायक पंवार का हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में भी खनन का कारोबार है। जैसे ही ईडी की टीम इन 20 ठिकानों पर पहुंची, किसी को भी घर या ऑफिस में जाने या अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. ईडी के अधिकारी वहां दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं. टीम सुबह-सुबह सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस विधायक सुरिंदर पंवार के घर पहुंची. उस वक्त विधायक पंवार सदन में मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में उनके घर और दफ्तर में खनन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. एक टीम उनके खनन कारोबारी पार्टनर सुरेश त्यागी के घर भी पहुंची। वहां भी जांच की जा रही है.