इस राज्य में पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल! सरकारी कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा

0

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) पर सकारात्मक रुख दिखा रही है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि टीचरों और सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर हमारी सरकार सकारात्मक है. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र का शिक्षा विभाग पुरानी पेंशन योजना (OPS) का अध्ययन कर रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों और टीचरों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है.

सीएम शिंदे ने आलोचकों को दिया जवाबबता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे आगामी विधान परिषद चुनाव के संबंध में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. वहां, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार हाल ही में हुई दावोस समिट (Davos Summit) में इन्वेस्टमेंट प्रपोजल पर सिग्नेचर करने पर विपक्षियों के आरोपों का जवाब वो अपने काम से देगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *