इस तारीख को खाते में आएगी बढ़ी हुई पेंशन हरियाणा में 17.85 लाख बुजुर्गों को सरकार का तोहफा

0

हरियाणा के बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2023 के बजट में 250 की घोषणा की थी वह इस माह में सभी लाभार्थियों के खाते में आ जाएगी | सरकार ने पारित बजट में बुजुर्गों की पेंशन 2500 से बढ़ा कर 2750 रूपये की थी | इस वक़्त हरियाणा में कुल 17 लाख 85 हजार बुजुर्ग सरकार से बुढ़ापा पेंशन ले रहे है | यह राशि 15 मई से 20 मई तक सीधे इनके खातों में आएगी|

हरियाणा के दिव्यांग व् विधवा महिलाओं को भी अबकी बाकि बार मिलने वाली पेंशन 250 रूपये बढ़ कर आएगी | यह योजना 1 अप्रैल 2023 को लागु की थी | अप्रैल माह की पेंशन सभी लाभार्थियों को मई में मिलने वाली है | हरियाणा के बुजुर्ग इस बढ़ी हुई पेंशन का बाँट फरवरी माह से देख रहे है | अब जाकर उनके खातों में यह राशि प्राप्त होगी |

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 15 से 20 मई तक लाभार्थियों को पेंशन खाते में भेज दी जाएगी |

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *