इमरान खान को 8 दिन की रिमांड, पाकिस्तान में लगाई जा सकती है इमरजेंसी
इमरान खान को 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं पीएमओ में हाई लेवल मीटिंग में मुल्क में इमरजेंसी लगाने पर चर्चा हो रही है. लाहौर और पेशावर में हालात बेकाबू हो गए हैं. इधर, PTI का दावा है कि अबतक 46 लोगों की मौत हुई है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हाई कोर्ट के दिए गए फैसले को सही ठहराते हुए अर्जी को खारिज कर दिया है. इधर, पंजाब में पाकिस्तान सेना की तैनाती की गई है.
भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया. यहां इमरान खान ने कहा कि मेरा वारंट दूसरी संस्था से आया है. मुझे डर है कि मेरे साथ गंदे दिमाग से व्यवहार किया जाएगा. इमरान खान को दोबारा कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान NAB की तरफ से कहा गया कि गिरफ्तारी के उन्हें वक्त वारंट दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, पीटीआई प्रमुख को भी एनएबी के कार्यालय से देर रात किसी अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था.