इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जल उठा पाकिस्तान, आगजनी, तोड़फोड़ और इंटरनेट बंद

0

 

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrested) के बाद पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को पाकिस्तान एंटी करप्शन एजेंसी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान को गिरफ्तार किया. इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर आ गए. जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. समर्थकों ने सेना की महत्वपूर्ण इमारतों पर हमला किया, आगजनी की और लूटपाट भी मचाई. वहीं इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है.

 

PTI अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भारी विरोध को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को देशभर में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के प्रांतीय गृह मंत्री का कहना है कि क्वेटा में झड़पों में इमरान खान के एक समर्थक की मौत हो गई और पुलिस सहित कई लोग घायल हो गए हैं. आइए 10 प्वाइंट में समझते हैं पूरी घटना

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *