इन इलाकों में आज भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट, बाहर निकलने से पहले आप भी जान लें ताजा अपडेट
मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबकि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा कि अभी ठंड का मौसम बना रहेगा, हालांकि धूप भी खिली रहेगी.
उत्तर भारत में आए नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम नरम-गरम बना हुआ है. मौसम विभाग आज उत्तराखंड में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश- बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश- हिमपात की आशंका जताई हैं. आज कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने के भी आसार हैं.
इन इलाकों में आज हो सकती है बारिशप्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज सिक्किम और असम में भी हल्की बारिश (Weather Update) संभव है. राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी तेज पछुआ हवाएं चल सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आज हल्की बारिश या हिमपात संभव है. एजेंसी के मुताबिक आज और कल उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम व अधिकतम तापमान बढ़ सकता है. इसके बाद फिर इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.