इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी, धमकी देकर किया रेप
युवती की इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती उसे भारी पड़ गई। दरअसल पंजाब के पटियाला की नाबालिग युवती से हरियाणा में रेप हुआ। बातचीत के बाद युवक के बुलाने पर वह मिलने चल गई। युवक इंस्टाग्राम चैट वायरल करने की धमकी देकर उसे हरियाणा ले गया।
युवक ने 3 दिन तक रेप करने के बाद उसे धमकी देकर छोड़ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। घनौर इलाके की रहने वाले 16 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में पढ़ती है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मनीष कुमार के साथ हुई थी।
मनीष अक्सर उसे मिलने के लिए बुलाता था। स्कूल की छुट्टियां होने पर उसने मनीष से 10 जनवरी को मिलने के लिए हां कर दी। युवती ने बताया कि वह घर पर बहाना लगाकर 10 जनवरी को घनौर में ही मनीष से मिलने के लिए चली गई। वहां मनीष ने उसे इंस्टाग्राम चैटिंग वायरल करने की धमकी दी और हरियाणा चलने की जिद की।
धमकी के डर से वह मनीष के साथ चली गई। मनीष उसे करनाल ले गया। यहां उसने 3 दिन उसे बंद कमरे में रखा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। 13 जनवरी को मनीष ने उससे कहा कि अगर वापस जाने के बाद उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा और उसकी वीडियो वायरल कर देगा।
युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। थाना घनौर के SHO अमनपाल सिंह विर्क ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रेड की जा रही है