आस्ट्रेलिया का फर्जी VISA देकर ट्रैवल एजैंट ने ठगे 15 लाख, पिता की हार्ट अटैक से मौत, बेटी ने एजैंट का दफ्तर घेरा
पंजाब के ठग ट्रैवल एजैंट और फर्जी इमीग्रेशन कंपनियां लगातार लोगों से ठगी का शिकार कर रही हैं। हालत यह है कि ठगी के शिकार हुए लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। जिससे लाखों गंवाने के बाद लोग दर-दर की ठोकरें खा रहा है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना का सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना मेंपिता की मौत से आहत एक परिवार ने ट्रैवल एजेंट के घर के बाहर शव रख कर खूब हंगामा किया। महिलाओं ने ट्रैवल एजेंट को जमकर गालियां दी। भनक लगते ही ट्रैवल एजेंट पहले ही घर को ताला लगाकर भाग गया।
आरोप है कि एजेंट दलबीर ने मृतक की बेटी और दामाद को आस्ट्रेलिया का जाली वीजा लगवा दिया। कर्ज तले दबे होने से पिता डिप्रेशन का शिकार हो गया। देर रात उसकी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। ट्रैवल एजेंट दलबीर खुद को कांग्रेस का उप प्रधान बताता रहा है।
एजेंट ने 15 लाख रुपए लिए
ट्रैवल एजैंट दलबीर ने 4 महीने पहले ही लुधियाना की महिला और उसके पति का आस्ट्रेलिया का वीजा दिया था। लेकिन ये वीजा फर्जी था। वीजा जाली होने के कारण वह विदेश नहीं पहुंच सके। पीड़ित परिवार के मुताबिक एजेंट ने उनसे 15 लाख रुपए लिए। ब्याज पर पैसे इक्ट्ठे करके परिवार ने एजेंट को दिए हैं।
पैसे वापस न करने के कारण परिवार के मुखिया (पिता) डिप्रेशन का शिकार हो गया। देर रात उसे अस्पताल ले जाया गया जहां अटैक से उनकी मौत हो गई। मृतक राज कुमार की पत्नी वीना ने कहा कि वह ताजपुर रोड EWS कालोनी की रहने वाली है।
वीना के मुताबिक उनकी बेटी सिमरन और दामाद पंकज को विदेश भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट दलबीर ने उनसे कुल 15 लाख रुपए तीन बार अलग-अलग जगहों से लिए। सिमरन और पंकज की फ्लाइट टिकट एजेंट ने करवा दी। दोनों को अलग-अलग दिन फ्लाइट पकड़नी थी।
एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन के अधिकारियों ने पंकज के कागजात चैक किए तो उसका वीजा जाली पाया गया। किसी तरह 4 महीने पहले वह अमृतसर से बीच-बचाव करके लुधियाना वापस आ गया। इमिग्रेशन से जब पत्नी सिमरन का वीजा भी चैक करवाया तो वह भी जाली निकला।
वीना ने कहा कि जब उन्होंने ट्रैवल एजेंट से पैसे वापस मांगे तो वह लारे लगाने लगाने लगा। पिछले 3 महीने से लगातार अपनी कोठी के वह चक्कर लगवा रहा था। एजेंट ने उन्हें पैसे वापस करने के लिए कुछ चैक भी दिए जिन्हें जब बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गए। चेक बाउंस का भी उन्हें भरना पड़ा।
वीना ने कहा कि उसका पति घर पर ही करियाना की दुकान चलाते थे। बेटी और दामाद को विदेश भेजने के लिए जिन लोगों से पैसे ब्याज पर लिए थे वह लोग अक्सर पैसे लेने के लिए चक्कर लगाते थे। इसी बात की टेंशन के कारण बीते दिन उसके पति राज कुमार को अटैक आ गया। अस्पताल में उपचार दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बेटी का घर भी खराब हो रहा है
वीना मुताबिक ट्रैवल एजेंट से ठगी होने के कारण उसकी बेटी के ससुराल पक्ष में भी पैसे डूब जाने के कारण अक्सर विवाद रहने लगा। करीब 1 महीना तो उनकी बेटी उन्हीं के घर रही। ट्रैवल एजेंट की ठगी के कारण उनकी बेटी का घर तक खराब हो गया है।