आधुनिकरण के युग में अपनी कला को भूलते जा रहे हैं लोग – अनिरुद्ध सिंह
हिमाचल में हैंडीक्राफ्ट के उत्थान के लिए संभव सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर रहेगी हिमाचल सरकार – अनिरुद्ध सिंह
चंडीगढ़ में जारी हिमाचल सरस मेले के आज अंतिम दिन समापन के मौके पर हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज्य मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आधुनिकरण के युग मे अपनी कला को लोग भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में हैंडीक्राफ्ट स्वयं सहायता ग्रुप के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
समापन समारोह के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने स्वयं
सहायता ग्रुप को माल को बेचने के लिए रूलर डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से सेल केंद्र बनाने पर दिया जोर दिया। आज यहां पर मेले के समापन के अंतिम दिन किए गए समागम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य मंत्री अनिरुद्ध सिंह सिंह ने वहां लगी स्टालों का दौरा किया और समय संहिता ग्रुप की महिलाओं की सराहना की।
इस मौके पर स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं ने राज्यमंत्री से अपनी सफलता की कहानी और अपने अनुभव साझा किए और कहा कि सरकार के प्रयासों से उन्हें चूल्हे चौके से बाहर निकलकर आजीविका कमाने का मौका मिला। समारोह के दौरान राज्य मंत्री ने स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को पुरस्कृत भी किया।