आज से ₹200 कम कीमत में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, नई कीमत देशभर में लागू
रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार ने आम जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. महंगाई से बड़ी राहत देते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत 30 अगस्त, 2023 से देशभर में प्रभावी हो गई हैं. इस छूट का फायदा करीब 33 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को मिलेगा.
कैबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (29 अगस्त) को की गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की जानकारी दी थी. ठाकुर ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का फैसला किया गया.
इसके अलावा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्शन देने का भी फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से आम गैस उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा होगा क्योंकि, उज्जवला योजना के तहत 200 रुपए की सब्सिडी पहले ही मिलती है.