आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार की शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शेड में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आजादपुर सब्जी मंडी के टमाटर शेड में यह आग लगी है. फिलहाल, इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है.
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, टमाटर के शेड के पीछे फेंके गए कूड़े की वजह से आग लगने की संभावना है. टमाटर के लिए रखे गए हजारों प्लास्टिक के कैरेट में यह आग लगी है, जिसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थी. राहत की बात यह है कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल, दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और अब कूलिंग का काम जारी है. यह घटना शुक्रवार शाम के वक्त की है.
https://twitter.com/ANI/status/1707739998920052957?t=uyBca8YfTkKOQOqApsEe0A&s=19