अहमदाबाद के कोर्ट में दाखिल की गई याचिका,राहुल गांधी के बाद अब क्या तेजस्वी का नंबर ,जानिए पूरा मामला

आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद के मेट्रो कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मामले में सुनवाई एक मई को होगी।
Gujarat | A petition has been filed in the Metro Court of Ahmedabad against the Deputy Chief Minister of Bihar, Tejashwi Yadav to take strict action against him for allegedly calling Gujaratis as 'Thug, Dhootara'.
Further hearing regarding this application will be held on May 1.… pic.twitter.com/7704Z5J4L1
— ANI (@ANI) April 26, 2023
क्या बोले थे तेजस्वी यादव
बता दें की जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई के छापों के बाद तेजस्वी यादव लगातार केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहे थे। इसी दौरान मेहुल चौकसी से रेड क्रॉस नोटिस हटने की खबर आई थी। इसी विषय पर विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था, “दो ठग हैं ना…आज देश के हालात देखे जाएं तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं और उनके को माफ किया जाएगा।”