अस्पताल से घर लौटे श्रेयस तलपड़े, पत्नी दीप्ति ने किया जोरदार स्वागत
47 साल के श्रेयस तलपड़े को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. एक्टर घर लौट चुके हैं. हार्ट अटैक और एंजियोप्लास्टी के बाद वह अब पूरी तरह से ठीक हैं. कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्टर की पत्नी दीप्ति तलपड़े ने इसके बारे में पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. दीप्ति ने डॉक्टर्स, दोस्त और करीबियों के साथ फैन्स का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने श्रेयस की हेल्थ को लेकर प्रार्थना की.
श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर आ गई है… सेफ एंड साउंड. मैं श्रेयस से बहस करती थी, ये बोलकर कि आखिर मैं अपना विश्वास किसमें दिखाऊं. आज, मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका है. भगवान में. वो मेरे साथ थे, उस शाम में जब हमारी जिंदगी में यह घटना हुई थी. मुझे नहीं लगता कि अब जीवन में मैं कभी भी उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाऊंगी.
“मैं एक मोमेंट लेना चाहती हूं और सिटी के उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की. मैंने उस शाम मदद की गुहार लगाई थी. एक नहीं, मुझे 10 हाथ मदद के मिले थे. जब श्रेयस गाड़ी के अंदर लेटा था तो उन्हें नहीं पता था कि वो किसकी मदद कर रहे हैं. वो बस भागते हुए आ गए थे. वो सभी लोग शायद भगवान ने हमारे लिए भेजे थे. उन सभी का दिल से शुक्रिया. उम्मीद करती हूं कि मेरा मैसेज आप सभी लोगों तक पहुंचे. प्लीज यकीन मानिए, मैं आप सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं. मुंबई की यही खास बात है, यही मुंबई को बनाती है हम अकेले नहीं. सब हमारे साथ हैं.”