अराध्य भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए आए पवित्र अक्षतों का वितरण आज तीसरे दिन रामदूत टोलियों द्वारा गर्मजोशी के साथ ढकोली गांव, वधावा नगर, राधे होम्स तथा बॉलीवुड दो सोसायटी में किया गया।
अराध्य भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह अभियान के लिए आए पवित्र अक्षतों का वितरण आज तीसरे दिन रामदूत टोलियों द्वारा गर्मजोशी के साथ ढकोली गांव, वधावा नगर, राधे होम्स तथा बॉलीवुड दो सोसायटी में किया गया।
ढकोली गांव में बड़ी संख्या में सिख एवम् प्रवासी मजदूर परिवारों ने अलका शर्मा, कविता चौधरी, किरण मल्होत्रा तथा सीमा माथुर के नेतृत्व में सतीश भारद्वाज, विनोद झांब, बलवीर सिंह तथा मंजीत कौर की अक्षत वितरण रामदूत टोली का शानदार स्वागत किया तथा जलपान कार्यक्रम भी आयोजित किए।
बलटाना क्षेत्र के वधावा नगर में आज नरेंद्र गर्ग, बलवीर राजपूत तथा नमोनारायण शर्मा के नेतृत्व में कमला देवी, संदीप शर्मा, मीनू, संतोष कंवर, कंचन, प्रवीण, शीला देवी तथा संतोष मनचंदा की रामदूत टोलियों ने सैंकड़ों घरों में संपर्क अभियान चलाकर अक्षत वितरण का कार्य किया। जीरकपुर के पीरमुछल्ला क्षेत्र के राधे होम्स सोसायटी में क्षेत्रीय संयोजक आशीष गर्ग के नेतृत्व में राजेश सिंह, राधे होम्स सोसायटी की अध्यक्षा किरण कौशल, पण्डित राजकुमार तथा महिला मंडली के बहनों ने करीब 250 घरों में संपर्क अभियान के तहत अक्षत वितरण के साथ साथ अयोध्या धाम की यात्रा का निमंत्रण भी दिया।
नवजोत जिंदल की रामदूत टोली के साथ पीरमुछल्ला एरिया की बड़ी सोसायटी बॉलीवुड दो में भी आज अक्षत वितरण का कार्य शुरू किया गया है। समस्त जीरकपुर नगर में महिलाओं, पुरुषों एवम् बच्चों में भी राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में वर्षों के संघर्ष के बाद श्री राम मन्दिर निर्माण तथा आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। अक्षत वितरण अभियान जीरकपुर नगर में आगामी 15 जनवरी तक जारी रहेगा।