अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के Rahul Gandhi, कहा- ‘डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है’

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भड़के हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखते हुए कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।”
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1770854468717863353?t=TYF06aZmK-dxu5ly6BQE6g&s=19
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ED अब उन्हें अपने दफ्तर ले जा रही है। यहां रात में ही उनका मेडिकल होगा और शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां ED केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है। गौरतलब है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद तमाम विपक्षी नेताओं ने ED की इस कार्रवाई का विरोध किया था। वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कई नेता भी सीएम आवास के बाहर पहुंच चुके हैं।