अरविंद केजरीवाल का अमृतसर में रोड शो, कहा- ‘यह आपको तय करना है मैं दोबारा जेल जाऊं या नहीं’
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में रोड शो किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप झाड़ू का निशान दबा देंगे तो मुझे दोबारा जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
केजरीवाल ने कहा कि भगवान की कृपा से मैं आज यहां आपके सामने खड़ा हूं। वे कह रहे हैं कि मुझे 20 दिन में जेल जाना पड़ेगा। अब यह लोगों को तय करना है कि मैं दोबारा जेल जाऊंगा या नहीं। पीएम मोदी एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए चुनाव में 400 सीटें मांग रहे हैं। यह चुनाव संविधान और देश को बचाने के लिए है।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: “By the grace of God, I am standing here today in front of you. They are saying that I will have to go to jail in 20 days; it is now on the people to decide whether I will go to jail again or not. PM Modi is asking for 400 seats in the elections… pic.twitter.com/AvSef3YPRh
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024