अयोध्या राम मंदिर को किस देश से आया पहला विदेशी दान,कितना और किसने दिया चंदा?

0

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है. रामभक्तों ने राम मंदिर के लिए बड़ा दिल दिखाया है और मंदिर का पहला तल तो दान के ब्याज वाले पैसे से ही बन गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर के लिए अब तक 5 हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है और अब भी रामभक्त लगातार दान दे रहे हैं. केवल देश ही नहीं, विदेशों में बैठे रामभक्त भी राम मंदिर के लिए चंदा दे रहे हैं. अगर देश की बात की जाए तो राम मंदिर के लिए दान देने वालों में सबसे ऊपर नाम मशहूर कथावाचक और अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का है. इन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है.

विदेशी चंदा की बात की जाए तो अयोध्या स्थित राम मंदिर के लिए सबसे पहला विदेशी चंदा अमेरिका से आया था. अमेरिका में बैठे एक राम भक्त ने पहले दान के रूप में 11 हजार रुपये मंदिर ट्रस्ट को भेजे थे. हालांकि, राम मंदिर ट्रस्ट ने उस दानकर्ता का नाम जाहिर नहीं किया है. अक्टूबर महीने में ही अमेरिका से राम भक्त ने 11 हजार रुपये का दान रामलाल को भेजा था. बता दें कि पहले राम मंदिर के लिए विदेशी चंदा की अनुमित नहीं थी, मगर गृह मंत्रालय की तरफ से एफसीआरए मंजूरी मिलने के बाद विदेश में रहने वाले राम भक्तों को मंदिर निर्माण में सहयोग करने का रास्ता भी अब आसान हो गया.

विदेश में बैठे राम भक्त राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में खोले गए भारतीय स्टेट बैंक में अपना दान दे सकते हैं. इसी अकाउंट में अमेरिका के राम भक्त ने 11 हजार रुपए भेजा था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता संख्या 42162875158, IFSC code -SBINOOOO691 है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने भारतीय नेशनल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपये समर्पण निधि जमा की है. ट्रस्ट ने इन बैंक खातों में आए दान के पैसे की एफडी करा दी थी, जिससे मिलने वाले ब्याज से ही मंदिर के वर्तमान स्वरूप तक का निर्माण हो गया है.

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी. इस दौरान गर्भ गृह में पीएम मोदी के अलावा चार लोग मौजूद रहेंगे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर