अमेरिका में कसाई बनी नर्स ने गलत इंजेक्शन देकर 17 मरीजों की जान ले ली
अमेरिका में कसाई बनी नर्स ने गलत इंजेक्शन देकर 17 मरीजों की जान ले ली
वाशिंगटन, 5 नवंबर,
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक नर्स ने 17 मरीजों की हत्या कर दी. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 41 साल की हीदर प्रेस्डी ने 19 से ज्यादा लोगों को इंसुलिन की हाई डोज दी। वह 2020 से ऐसा कर रही थीं. मरने वाले कई मरीजों को मधुमेह नहीं था। इसके बावजूद, प्रेस्डी ने उन्हें इंसुलिन दिया। मई 2023 में, प्रेस्डी ने 19 लोगों को इंसुलिन की अधिक खुराक देने की बात कबूल की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब मामले की सुनवाई हो रही है. उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मृतक की उम्र 43 से 104 साल के बीच थी.