अमृतसर में ट्रैफिक की समस्या का विधायक कुंवर ने विधानसभा में BRTS बंद करने का उठाया मुद्दा
रागा न्यूज़, चंड़ीगढ़।
अमृतसर में ट्रैफिक समस्या से लोग परेशान हो चुके हैं। बस रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (BRTS) के चलते शहर की सड़कें सिकुड़ चुकी हैं। जिसके चलते लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है।
अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस मुद्दे को पंजाब विधानसभा के बजट सेशन में उठाया है। इस मामले में विचार के लिए कमेटी गठित करने की भी मांग रखी है।
दरअसल, अमृतसर शहर के अंदर लोग ट्रैफिक समस्या से परेशान हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन से पुतलीघर हो या बस स्टैंड एरिया, शहर का पॉश एरिया माल रोड भी ट्रैफिक से अछूता नहीं है। आलम यह है कि चार पहिया वाहन लेकर निकले तो लोगों को 1 से दो घंटे आम शहर के एक कोने से दूसरे में जाने लग जाता है। जिसके आधार पर विधायक कुंवर विजय ने प्रताप ने अमृतसर से BRTS प्रोजेक्ट को खत्म करने की मांग रखी है।
सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर विधायक कुंवर ने जानकारी दी है कि BRTS में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग पर रखा गया है। पांच कंपनियां मिलकर रखा गया है। पांच कंपनियां मिलकर कर्मचारियों का शोषण कर रही हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों को परमानेंट करते हुए ट्रांसपोर्ट विभाग में मिला लेना चाहिए।
कमेटी बनाने की उठाई मांग BRTS प्रोजेक्ट के रिव्यू करने के लिए कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा के समक्ष कमेटी बनाने की मांग रखी है। यह कमेटी खुद अमृतसर के लोगों से पूछे कि उन्हें यह प्रोजेक्ट चाहिए या नहीं। अगर लोग इस प्रोजेक्ट की वजह से परेशान हो रहे हैं तो इसे बंद करना ही बेहतर है। जिसके बाद सड़कों को खुला कर देना चाहिए।