अमृतपाल की मर्सिडीज पर बवाल|

0

कार हरियाणा के भाजपा समर्थक के नाम रजिस्टर्ड- परिवार बोला किसी ने चलाने के लिए दी|

रागा न्यूज़,अमृतसर।

वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अमृतपाल सिंह एक मर्सिडीज कार पर घूमते दिख रहे हैं। जिस पर हरियाणा का नंबर लगा हुआ है। खास बात है कि यह कार हरियाणा के एक कारोबारी व भाजपा समर्थक के नाम पर रजिस्टर्ड है।

अमृतपाल सिंह की यह तस्वीर व मर्सिडीज कार नंबर HR72E1818 के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बातें भी बनना शुरू हो गई। किसी ने अमृतपाल को केंद्र की एजेंसियों का एजेंट बता दिया, तो किसी ने उसे ISI का एजेंट करार दिया। अमृतपाल का कहना है कि यह गाड़ी उन्हें संगत ने दी है। उनके चाचा हरजीत सिंह ने इस गाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

प्रेम नाथ मिहानी के नाम पर रजिस्टर्ड रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बात करें तो यह कार हरियाणा के एक कारोबारी प्रेम नाथ मिहानी के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रेम नाथ एक कारोबारी होने के साथ-साथ भाजपा के समर्थक भी हैं। सभी ने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तो देखी, लेकिन उसके नीचे हरियाणा की तरफ से कार को लेकर जारी की गई NOC की तरफ ध्यान नहीं दिया। ट्रांसफर के लिए कार की NOC इसी साल 17 जनवरी 2023 को जारी की गई थी ।

रणधीर सिंह धीरा ने खरीद दी कार अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट बताया कि यह कार न तो अमनापल प्रिंट की है, और कार न तो अमृतपाल सिंह की है और न ही संस्था के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसे गांव भूरा के रहने वाले रणधीर सिंह धीरा की है, जो खुद विदेश में जाकर बसे हुए हैं। उन्होंने ही यह कारण बीते माह खरीद कर उन्हें चलाने के लिए दी है।

उन्होंने बताया कि वह इस गाड़ी को अपने भाई के नाम ट्रांसफर करवाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण वश वह अभी इसे ट्रांसफर करवा नहीं पाए हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर