अमृतपाल का खास अवतार खांडा की ब्लड कैंसर से मौत

भारत के पंजाब में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की ब्रिटेन में मौत हो गई. शीर्ष खुफिया सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज़18 को बताया कि उनकी मौत का कारण ब्लड कैंसर था. सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के प्रमुख की बर्मिंघम सिटी अस्पताल में गुरुवार को करीब 12:45 बजे (IST) मौत हो गई. खांडा लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मास्टरमाइंड भी था.
बुधवार को रक्त कैंसर का पता चलने के बाद खांडा को लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट) पर रखा गया था. सूत्रों ने बताया कि कैंसर के कारण थक्का फटने से खांडा के शरीर में जहर फैल गया.
अवतार सिंह खांडा ने ही अमृतपाल को तैयार किया था और ‘वारिस पंजाब दे’ के संस्थापक दीप सिद्धू की मृत्यु के बाद इसके नेता के रूप में पंजाब में उसे आगे बढ़ाया था. खांडा को लंदन में स्थित दूतावास में भारत का राष्ट्रीय ध्वज नीचे खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.