अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेसी विधायक प्रताप सिंह बाजवा से जुड़े मामले में ‘अनट्रेस’ रिपोर्ट की पेश

0

 

रागा न्यूज़,चंड़ीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस ने एक आपराधिक केस में पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेसी विधायक एवं लीडर ऑफ ओपोजिशन प्रताप सिंह बाजवा से जुड़े मामले में ‘अनट्रेस’ रिपोर्ट पेश की है। इन दोनों लीडर्स के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर उपद्रव करने और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने के आरोप थे।
चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 3 थाने में IPC की धारा 188, 341 और 353 के तहत केस दर्ज किया था। वडिंग और बाजवा समेत अन्यों के खिलाफ यह FIR मुख्यमंत्री आवास पर तैनात DSP स्वर्णजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज की थी।
चंडीगढ़ जिला अदालत में दायर इस रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. अमन इंद्र सिंह ने अनट्रेस रिपोर्ट को लेकर शिकायतकर्ता को 1 मार्च के लिए नोटिस जारी कर पेश होने को कहा है।

 

CM से मीटिंग बोल अंदर दाखिल हुए शिकायत में कहा गया था कि 9 जून, 2022 को सुबह लगभग 10 बजे 40 से 50 कांग्रेसी नेता राजा वडिंग और बाजवा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास
में दाखिल हुए थे। इन्होंने मेन गेट पर बताया था कि उनकी मुख्यमंत्री से अप्वॉइंटमेंट है। इस पर सुरक्षाकर्मी ने चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO ) संपर्क किया जहां से एक कर्मी आया और कांग्रेसी नेताओं को अंदर ले गया। इन्हें कॉन्फ्रेंस रूम में बैठने को कहा गया।

धरने पर बैठ गए और पुलिस से हाथापाई की

CMO कर्मियों ने कहा था कि कांग्रेसी नेताओं की मांग पर इनकी मुख्यमंत्री के साथ कोई मीटिंग नहीं थी। अगले दिन के लिए मीटिंग तय हुई थी। हालांकि कांग्रेसी नेता इस पर राजी नहीं हुए और मुख्यमंत्री आवास में धरने पर बैठ गए। DSP की शिकायत के मुताबिक इन्हें धरने से उठने के लिए कहा गया क्योंकि CM ऑफिस के काम (मीटिंग, आदि) प्रभावित हो रहे थे। वहीं पैसेज में भी रुकावट पैदा हो रही थी।

वहीं आरोपों के मुताबिक कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की। वहीं कर्मियों के काम में बाधा भी पैदा की।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर