अब मान सरकार युवाओं को मुफ्त में करवाएगी UPSC की तैयारी, जल्द खुलेंगे 10 अत्याधुनिक कोचिंग केंद्र
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया। उनकी सरकार अब युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी करवाएगी। राज्य में 10 कोचिंग केंद्र भी जल्द खुलेंगे। इन अत्याधुनिक केंद्रों में युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया है कि युवाओं की अथाह क्षमता को सही दिशा देने के लिए उनकी सरकार नई योजनाओं को शुरू करेगी। इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। यही वजह है कि पंजाब सरकार 10 अत्याधुनिक कोचिंग केंद्र भी खोलेगी, जहां युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
पंजाब भवन में शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य यह यकीनी बनाना है कि युवा उच्च पदों पर बैठें, न कि किसी गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होकर जेलों में। उन्होंने कहा कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को सक्रिय हिस्सेदार बनाया जाएगा। सरकार युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया करवाने वाली अनेक स्कीमें शुरू करेगी। इससे स्वरोजगार के नए रास्ते खोलने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि वह युवाओं के साथ सीधा संवाद कायम करेंगे और महीने में दो बार ‘नौजवान सभा’ करेंगे। उन्होंने कहा कि इनका मकसद युवाओं के साथ सीधा संबंध कायम करना है और उनका फीडबैक प्राप्त करना है ताकि सरकार उनके लिए नए कारोबार शुरू करने और अन्य नवीन पहलकदमियों के लिए उचित नीतियां तैयार कर सके। मान ने कहा कि कृषि, परिवहन और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए हर 15 दिनों बाद युवाओं के साथ गहराई से विचार-विमर्श किया जाएगा और उनके सुझाव लिए जाएंगे।