‘अब कभी नहीं खाऊंगी मांस, जल्द करूंगी गंगा स्नान…’ , सीमा हैदर ने की विनती- मुझे ना भेजा जाए पाकिस्तान

नई दिल्ली. बिना वीजा के मई में भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उसे पाकिस्तान वापस नहीं भेजा जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसे मार दिया जाएगा. इसके साथ ही महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसे पाकिस्तान न भेजने और भारत की नागरिकता देने की अपील की.
न्यूज़18 के साथ एक विशेष साक्षात्कार में सीमा हैदर ने कहा कि वह अब अब कभी मांस नहीं खाएंगी और जल्द ही गंगा स्नान करने जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं हाऊस वाइफ बनकर रहना चाहती हूं और मुझे सास-ससुर एवं सचिन की सेवा करनी है.’ सीमा ने इंटरव्यू के दौरान सचिन के लिए एक गाना ‘प्यार हमारा अमर रहेगा याद करेगा जहां, मैं मुमताज हूं तेरे ख्वाबों की’ भी गाया.