अनुराग ठाकुर को अग्निवीर की तरह रिटायर करने का आ गया समय : सतपाल रायजादा

0

अनुराग ठाकुर को अग्निवीर की तरह रिटायर करने का आ गया समय : सतपाल रायजादा

4 बार सांसद बनने के बाद कोई 4 उपलब्धियां गिनाए अनुराग:

*रिकॉर्डतोड़ बहुमत से जीत हासिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा*:

शिमला,28 मई. हमीरपुर संसदीय सीट पर क्षेत्र की जनता इस बार अनुराग ठाकुर को अग्निवीर की तरह रिटायर करने वाली है। क्योंकिं क्षेत्र की जनता उनके बड़बोलेपन और जुमलों से परेशान हो गई है। हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने एक जारी प्रेस बयान में कही है। रायजादा ने कहा कि वे ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ लोगों की सेवा करेंगे।

रायजादा ने कहा कि क्षेत्र की जनता धूमल परिवार से ऊब चुकी है जो सिर्फ अपनी ठाठबाठ और ऊंचे रुतबे के चलते आम जनता की अनदेखी करती है। अक्सर कांग्रेस को परिवारवाद की संज्ञा देने वाली भाजपा को अपनी पार्टी में परिवारवाद दिखाई नहीं देता है। BJP को धूमल परिवार का परिवारवाद दिखाई नहीं देता है जहां खुद प्रेमकुमार धूमल सीएम रहते हुए अपने बेटे अनुराग को भाजयुमो का राष्ट्रीय अध्यक्ष और BCCI सचिव बनाया और अब अनुराग ठाकुर ने सांसद व केंद्रीय खेल मंत्री रहते हुए अपने भाई अरुण धूमल को BCCI कोषाध्यक्ष, IPL और HPCA अध्यक्ष बनाया है। भाजपा सबका साथ सबका विकास करने की बात करती है लेकिन आजकल नहीं कर रही क्योंकि इनके 10 वर्ष के कार्यकाल में एक परिवार एक विकास हुआ है। जिसमें धूमल परिवार भी एक ऐसा ही परिवार है जिसका एक ही विकास हुआ है। उन्हें न तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता पड़ी है और न ही प्रदेश की।

रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने 4 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए ऐसी कौन सी तोप मारी है जिसके चलते वे आज पांचवीं बार क्षेत्र की जनता से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ऐसी 4 उपलब्धियां जनता को गिनवाएँ जिसके चलते उन्हें वोट दिया जाए। हर बार सिर्फ धर्म – जाति,हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर वोट नहीं मांगे जाते।

 

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर भी मोदी और अमित शाह के नक्शेकदम पर चलकर सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं। जिस तरह से बीते दस बर्षों से ऊना- तलवाड़ा, ऊना- हमीरपुर रेललाइन बिछाने की बात करते हैं उसी तरह वे अग्निवीर योजना पर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से लेकर रेल लाईन तक कांग्रेस सरकार की देन है लेकिन अनुराग सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम करते हैं।

 

रायजादा ने कहा कि प्रदेश में आई भयंकर आपदा के दौरान जहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रभावितों के बीच जाकर राहत पहुंचाने का काम करते रहे तो वहीं सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सिर्फ राजनीति और दिल्ली में गायब रहे। उस दौरान उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की याद तक नहीं आई बल्कि उल्टा- सरकार को मिलने वाली आर्थिक सहायता और राहत सामग्री रोकने का काम करते रहे। अनुराग ठाकुर समेत दो अन्य भाजपा सांसदों ने लोकसभा सदन के भीतर हिमाचल से जुड़ा एक भी सवाल जवाब नहीं किया। प्रदेश में आपदा से 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ 551 लोगों की जान गई लेकिन केंद्र में मंत्री रहते हुए इन्होंने प्रदेश की कोई सहायता नहीं की।

रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्रीय खेल मंत्री हैं लेकिन जब महिला पहलवानों के साथ हुए अनैतिक दुर्व्यवहार पर एक भी शब्द नहीं निकला कहां तो महिला पहलवानों द्वारा भाजपा के सांसद पर लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई करने की बात थी। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह के आगे भाजपा के सभी नेता बौने हो जाते हैं। इसलिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता ने अब मन बना दिया है कि ऐसे निक्कमे और मौन धारण करने वाले नेता को सत्ता से बाहर फेंककर भाजपा के परिवारवाद को आईना दिखाना है। क्षेत्र की जनता ने मन बना दिया है कि एक जून को हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस को वोट करेंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *