अनुच्छेद 370 हटाने पर सुनवाई,जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी

नई दिल्ली, 8 अगस्त
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा. सुनवाई कर रही पांच जजों की बेंच में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं. 3 अगस्त को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने दावा किया था कि अनुच्छेद 370 से छेड़छाड़ नहीं की गई है.
जा सकते हैं इसके जवाब में जस्टिस खन्ना ने कहा कि इस अनुच्छेद का खंड (सी) ऐसा नहीं कहता है. इसके बाद सिब्बल ने कहा, ‘मैं आपको दिखा सकता हूं कि अनुच्छेद 370 स्थायी है। ध्यान रहे कि अनुच्छेद 370 पर 3 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इससे पहले 2020 में 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी. तब कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले को बड़ी संवैधानिक बेंच को ट्रांसफर कर रहे हैं.