अनाहत सिंह ने अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश टाइटल जीता, दो ख़िताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बनी

0

भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीत लिया है. अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था.

भारत की स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश (British Junior open) का टाइटल जीत लिया है. ब्रिटिश जूनियर ओपन में यह उनका तीसरा फाइनल था.अनाहत सिंह ने फाइनल मैच में मिस्र की सोहेला हजेम (Sohaila Hazem) को 3-1 से हराकर यह टाइटल अपने नाम किया है. ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का आयोजन बर्मिंघम, इंग्लैंड में किया गया था. क्वार्टर फाइनल में अनाहत ने मलेशिया की हरलीन टैन को 3-0 से हराया था, सेमीफाइनल में, अनाहत ने मिस्र की मलक समीर (Malak Samir) को केवल 18 मिनट में 11-5, 11-4, 11-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर