अडवाइजर राजीव वर्मा से की मुलाक़ात , जतायी आशा , बेच पाएंगे शहरवासी अपना शेयर

0

पिछले 1 साल से चंडीगढ़ के 1 लाख लोग प्रभावित ,व 500 करोड़ की खरीद फरोख्त रुकी

 

चंडीगढ़, चंडीगढ़ के लोगों ने नए एडवाइजर से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा, शहर में शेयर वाइस रजिस्ट्री को बंद हुए लगभग एक वर्ष पूरा हो चुका है और ऐसे में कई गंभीर कैंसर के मरीज सहित विदेश या अन्य शहरों में सेटल होने के इच्छुक शहरवासी अपनी प्रॉपर्टी का शेयर न बेच सकने की स्थिति में अत्यंत दुविधा व अनिश्चितता में जी रहे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ शेयर वाइस प्रॉपर्टी संगठन ने आज शहर के उन रेजिडेंट्स को साथ लेकर नवनियुक्त एडवाइजर राजीव वर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया व आशा व्यक्त की की वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर राजीव वर्मा ओपन माइंडेड व सभी की सुनकर उनके समस्याओं को हल करने वाले अधिकारी हैं , ऐसे में शहर के लगभ 1 लाख लोग जो इस फैसले से प्रभावित हो रहे हैं उनसे पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हालांकि एडवाइजर राजीव वर्मा ने उन्हें बताया कि समस्या गम्भीर है व उनके संज्ञान में है ,लेकिन क़ानूनन राय लेकर ही वो इस पर कोई एक्शन ले पाएंगे , लेकिन कोशिश करेंगे की जल्द ही इस मामले का निपटारा हो । एडवाइजर ने बताया को उनकी कोशिश है कि सभी अफसर आमजनों से मिलकर उनके सभी मसले हल करें । इस मौके पर हरपाल सिंह , गौरव कंसल ,पूजा कपूर, आई एन गैंडर , पंकज मोहन , भारत भूषण मदान ,डॉ सुरिंदर शर्मा , भूपिंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर