अचानक रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, 6 भक्तों की चली गई जान , मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में सोमवार तड़के मंदिर से पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे एक वाहन में एक ट्रक ने टक्कर मार (Road Accident) दी जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वाहन में 12 श्रद्वालु सवार थे और जैसे ही यह जिले के पेंचियानंतपुरम गांव पहुंचा तभी लौह अयस्क से लदे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक कडपा के पुलिस अधीक्षक के के एन अंबुराजन ने बताया कि वे तिरुमाला से आ रहे थे और तड़के साढ़े 5 बजे कर्नाटक के बेल्लारी (Karnataka, Bellary) से लौह अयस्क ले जा रहे एक ट्रक से उनका वाहन टकरा गया. उन्होंने बताया कि सभी लोग तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के दर्शन करने के बाद तड़ीपत्री की ओर जा रहे थे.