अचानक नाव डूब गई, लोगों ने पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई

फाजिल्का, 29 अगस्त, सतलुज पार करते समय अचानक नाव डूबी, लोगों ने पेड़ों पर चढ़कर बचाई जान जिले के गांव दोना नानका में देर शाम एक नाव डूब गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाल दिया. हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नाव में सवार लोगों का सामान पानी के बहाव में बह गया। जबकि कुछ ने पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
गांव के किसान ओम सिंह और सरपंच बुद्ध सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग नाव में बैठकर सतलुज नदी के दूसरी ओर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में नाव खराब हो जाने से नाव में पानी भरने लगा. जिसके बाद नाव धीरे-धीरे पानी में डूब गई. इस बीच सड़क पर मौजूद लोगों ने वहां मौजूद पेड़ों का सहारा लेकर अपनी जान बचाई और कुछ लोग पेड़ों पर चढ़ गए. जबकि बहुत सारे लोगों का सामान पानी में चला गया. कई ग्रामीणों ने मौके पर जाकर जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सिंह सावना ने कहा कि हादसे की वजह नाव पर कई लोगों का होना और काफी सारा सामान होना है. वे लगातार अपील कर रहे हैं कि कबाड़ नाव का उपयोग न किया जाए और प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई नाव का उपयोग किया जाए.