अगर 18 साल के होने वाले हैं तो इस चुनाव में वोट कर पाएंगे या नहीं? जानें
आज निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया है। 19 अप्रैल को पहले चरण से लोकसभा चुनाव शुरू हो जाएगा और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने इस दौरान ये आंकड़ा दिया कि इस बार देश में 97 करोड़ रजिस्टर वोटर हैं और कुल युवा वोटरों की संख्या 19.74 करोड़ है। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। लेकिन ऐसे में सवाल ये भी बनता है कि ऐसे युवा जो चुनाव से ठीक पहले 18 साल के होने वाले हैं, क्या वे इस चुनाव में वोट डाल पाएंगे? इसका जवाब हम आपको देंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि जो भी युवा 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे, वो इस चुनाव में वोट डाले सकेंगे। चुनाव आयोग ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं इसके मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में 1.8 करोड़ युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 82 लाख है। वहीं 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख है और 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं। इतना ही नहीं इस चुनाव में 48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। 88.4 लाख फिजिकली हैंडीकैप्ड वोटर्स हैं। 19.1 लाख नौकरी करने वाले मतदाता हैं और 2.18 लाख मतदाता केंद्रीय कर्मचारी हैं।