अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा आज पाइन होम्स सोसायटी ढकोली से विशाल रथयात्रा एवम् हरिनाम महासंकीर्तन यात्रा निकाली गई।
अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा आज पाइन होम्स सोसायटी ढकोली से विशाल रथयात्रा एवम् हरिनाम महासंकीर्तन यात्रा निकाली गई।
आयोजन समिति के प्रवक्ता जय निताई गौर दास ने बताया है कि इस अवसर पर श्री राम तीर्थ क्षेत्र समिति जिला मोहाली के पालक एवम् समाजसेवी राजीव शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि समाजसेवी मुकेश गांधी एडवोकेट विशिष्ट अतिथि तथा यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेल्फेयर सोसायटी ढकोली के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा विशेष अतिथि रहे। रथयात्रा तथा प्रभु हरिनाम संकीर्तन उत्सव में ढकोली क्षेत्र के अनेक सोसायटियों के प्रतिनिधियों के अलावा सैंकड़ों महिलाओं एवम् पुरुषों ने भाग लिया। रथयात्रा के आगे बैंड बाजे के साथ श्री कृष्ण भक्ति गीतों पर महिलाओं एवम् पुरुषों ने झूम झूम कर नृत्य किया। रथयात्रा पाइन होम्स से ग्रीन वैली अपार्टमेंट, एम. एस एनक्लेव, गुरुनानक एनक्लेव, स्वामी एनक्लेव, गुरुनानक मार्किट होती हुई करीब दो घंटे के बाद पाइन होम्स प्रांगण में संपन्न हुई। यात्रा के उपरांत 56 भोग प्रसाद का वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया। शोभायात्रा में मीनाक्षी बंसल, अनुज अग्रवाल, सतीश मेहता, सतीश भारद्वाज, हंसराज शर्मा, कान्हा राम सोखल, सीमा माथुर, कविता वर्मा, सतीश दुग्गल, नमोनारायण शर्मा, हेमलता भारद्वाज, सरोज भारद्वाज, सतीश शर्मा, अजय गुप्ता, नवीन मनचंदा, अलका शर्मा, रेशमा मखलोगा तथा कविता चौधरी भी उपस्थित रहे।