सूर्य ग्रहण 2024: सूर्य ग्रहण के दौरान एक्टिव हुआ सोशल मीडिया, ली गईं तस्वीरें और बनाए गए वीडियो

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. बेशक यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया। क्योंकि इस ग्रहण के वक्त देश की ज्यादातर आबादी सो रही थी. यानि हमारे देश में रात हो चुकी थी. यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी देशों में देखा गया. जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यह सूर्य ग्रहण एक ऐसी घटना थी कि जिन देशों में यह देखा गया वहां अगली बार यह करीब 400 साल बाद यानी साल 2424 में दिखाई देगा. इस वजह से, इस घटना ने खगोलविदों, भौतिकविदों, ग्रहण के प्रति उत्साही और स्काइडाइवर्स के दिलों को उत्साहित कर दिया है। वे इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
अब लोगों को इस सूर्य ग्रहण की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था. जो अब ख़त्म हो चुका है. हमें सूर्य ग्रहण की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. अब ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
देखिए वायरल वीडियो
दिन में अंधेरा….#EclipseSolar2024 #Eclipse2024 pic.twitter.com/DXeGoNUun1
— JARNAIL (@N_JARNAIL) April 8, 2024
इस वीडियो को मशहूर उद्यमी एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें धरती पर काले धब्बे जैसा निशान दिखाई देता है। यह कुछ और नहीं बल्कि सूर्य ग्रहण के कारण सूर्य की रोशनी इस क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाई जिसके कारण क्षेत्र में अंधेरा हो गया। इस वीडियो को सेट लाइट कैमरे के जरिए कैप्चर किया गया है.
View of the solar eclipse from a Starlink satellite on orbit pic.twitter.com/RAwT2uQUUh
— Starlink (@Starlink) April 8, 2024