वायनाड में भूस्खलन से तबाही, अब तक 125 की मौत; सेना के जवान मलबे से जिंदगी की तलाश में जुटे

केरल के वायनाड में मंगलवार को भारी बारिश के बाद रात भर में तीन बार भूस्खलन हुआ। 4 अलग अलग जगहों पर हुए लैंडस्लाइड में 125 लोगों की मौत हो गई है और 130 से ज्यादा लोग लापता हैं। सेना और एयरफोर्स को राहत और बचाव कार्य के लिए उतारा गया है। सोमवार रात करीब 2 बजे भूस्खलन हुआ, फिर तड़के चार बजे दोबारा भूस्खलन हुआ। अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीएम पिनरई विजयन राहत और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं।
डिफेंस पीआरओ सुधा एस. नंबूथिरी ने बताया कि लैंडस्लाइड के बाद करीब 130 सैनिक वायनाड की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर को वायुसेना ने आसमान से उतारेगी और बाकी आगे बढ़ेंगे।” सड़क मार्ग से डिफेंस सिक्योरिटी कोर केंद्र कन्नूर अपने 200 सैनिकों के साथ पहले ही वहां जा चुका है और प्रादेशिक सेना 122 पैदल सेना बटालियन मद्रास भी मौके पर है।